जोनाई उप-जिला में राष्ट्रीय प्रेस दिवस-2024 का आयोजन : Hindi News
जोनाई: शनिवार को पूरे देश में राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया गया। देश के अन्य हिस्सों की तरह, जोनाई में भी उप-जिला प्रशासन के आयोजन में और महकुमा सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय के सहयोग से उप-जिला प्रशासन के सभागार में प्रेस दिवस मनाया गया। Hindi News
जोनाई उप-जिला प्रशासन के आयुक्त आनंद मल्होत्रा ने दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रीय प्रेस दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने समाज में मीडिया के महत्व और इसकी आवश्यकता पर अपने विचार व्यक्त किए और उपस्थित सभी पत्रकारों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की शुभकामनाएं दीं। Hindi News
राष्ट्रीय प्रेस दिवस के उपलक्ष्य में एक चर्चा सत्र का आयोजन किया गया। इस चर्चा सत्र में वर्तमान समय में मीडिया में हो रहे बदलाव के विषय पर विचार-विमर्श किया गया।
चर्चा सत्र में वक्ता के रूप में विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश्वर पेगू और मुरकांगसेलेक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दीपक डोले ने अपने विचार प्रस्तुत किए।
राष्ट्रीय प्रेस दिवस के इस कार्यक्रम में जोनाई प्रेस क्लब के सदस्य, सेवानिवृत्त शिक्षक प्रदीप गोगोई, उप-जिला प्रशासन के सहायक आयुक्त तृष्णा पायेंग, सहायक आयुक्त विभाकांशन गोगोई, सहायक आयुक्त सोनित गोगोई और सहायक आयुक्त निपज्योति पाटीर आदि उपस्थित रहे। Hindi News
0 टिप्पणियाँ