जोनाई में लिम्बु महासभा असम की सार्वजनिक सभा, Hindi News
दो दिवसीय रंगारंग कार्यक्रम के साथ दिसम्बर माह में जोनाई में आयोजित होगी चाचक तंगनाम।
जोनाई गोरखा भवन के प्रांगण में लिम्बु महासभा असम के तत्वावधान में पहले ही एक सार्वजनिक सभा आयोजित की गई। सभा में गोरखा समुदाय के एक प्रमुख जाति लिम्बु समुदाय का कृषि आधारित मूल उत्सव चाचक तंगनाम, अर्थात नव-खुआ पर्व दिसंबर माह में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। लिम्बु महासभा असम की केंद्रीय समिति की पहल पर, धेमाजी जिला समिति की मेजबानी में और जनता के सहयोग से होने वाले इस दूसरे चाचक तंगनाम उत्सव के अवसर पर विधायक भुवन पेगू को अध्यक्ष, बीर बहादुर लिम्बु को कार्यकारी अध्यक्ष, उत्तर बहादुर लिम्बु को महासचिव के रूप में लेकर कुल 51 सदस्यीय का एक स्वागत समिति का गठन किया गया है। Hindi News
दिसंबर माह की 14 और 15 तारीख को मूरकांग सेलेक मिसिंग संस्कृति भवन में आयोजित होने वाले इस रंगारंग कार्यक्रम के लिए आयोजक समिति ने सभी से सहयोग की अपील की है।
0 टिप्पणियाँ