Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जोनाई के कम्पुंग सराइबारी गाँव में श्रीश्रीमंत शंकरदेव नामधर्म समाज के नामघर का उद्घाटन।: Hindi News

 

जोनाई के कम्पुंग सराइबारी गाँव में श्रीश्रीमंत शंकरदेव नामधर्म समाज के नामघर का उद्घाटन। Hindi News 


हजारों भक्त वैष्णव, माताएँ इस कार्यक्रम में हुईं शामिल।



जोनाई के कम्पुंग सराइबारी गाँव में श्रीश्रीमंत शंकरदेव नामधर्म समाज का नामघर रविवार को औपचारिक रूप से खोला गया। Hindi News 


श्रीश्रीमंत शंकरदेव नामधर्म समाज की जोनाई क्षेत्रीय समिति के अध्यक्ष लिली कांत पेगु ने फीता काटकर नामघर का औपचारिक उद्घाटन किया।


हजारों भक्त वैष्णव, माताएँ और धर्म-प्रेमी जनता की उपस्थिति में आयोजित इस नामघर उद्घाटन कार्यक्रम में हरिनाम ध्वनि से नामघर परिसर गूंज उठा। Hindi News 


रविवार को आयोजित इस गाँव के नामघर उद्घाटन कार्यक्रम में श्रीश्रीमंत शंकरदेव नामधर्म समाज की केंद्रीय समिति के मुख्य आचार्य बगापुंग कुटुम सहित क्षेत्र के आसपास के गाँव जैसे मुडोई, डेबर, नंबर 1 सिराम पुरीया, सिगा, बालाईपाम और अन्य गाँवों के हजारों भक्त वैष्णव, माताएँ उपस्थित थीं।


इसके अलावा इस कार्यक्रम में क्षेत्र के कई वरिष्ठ भक्त वैष्णवों और माताओं को समिति की ओर से फूलों की गमोसा के साथ सम्मानित किया गया। Hindi News 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ