Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जोनाई पुलिस थाने की पहल पर असम पुलिस के शिशु मित्र कार्यक्रम के तहत 'बाल अधिकार सप्ताह-2024' का आयोजन।: Hindi News

 जोनाई पुलिस थाने की पहल पर असम पुलिस के शिशु मित्र कार्यक्रम के तहत 'बाल अधिकार सप्ताह-2024' का आयोजन।Hindi News 


पूरे राज्य के समानांतर जोनाई में भी जोनाई पुलिस थाने की पहल पर असम पुलिस के शिशु मित्र कार्यक्रम के तहत 'बाल अधिकार सप्ताह-2024' का शुक्रवार को आयोजन किया गया। Hindi News 


जोनाई पुलिस थाने की थाना प्रबंधन समिति के सलाहकार साप्पु साहू के संचालन में आयोजित इस कार्यक्रम में जोनाई थाने के पुलिस अधिकारी प्रांजित लहकर और प्रभारी अधिकारी दीपेंद्र छेत्री ने बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा, बच्चों को सुरक्षित और बेहतर वातावरण प्रदान करना, बाल अधिकारों के प्रति जागरूकता पैदा करना, बाल श्रम से बचना, शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को महत्व देना और बच्चों के अनुकूल समाज का निर्माण करना जैसे विभिन्न विषयों पर महत्वपूर्ण टिप्पणियां कीं। Hindi News 


इसके अलावा, इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों के बीच कविता पाठ, गीत आदि शैक्षिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। बच्चों को मिठाई, पेंसिल आदि पुरस्कार स्वरूप वितरित किए गए। Hindi News 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ