Hot Posts

6/recent/ticker-posts

चोरों ने फिर से चुनौती दी पुलिस को, Hindi News

 चोरों ने फिर से चुनौती दी पुलिस को,

 जोनाई में दुबारा चोरों ने दिखाई अपनी ताकत।

जोनाई में अब रात होते ही शुरू होता है चोरों का राज। चाहे वह व्यापारिक प्रतिष्ठान हो या घरेलू संपत्ति, चोरों के निशाने से कोई भी अछूता नहीं रहा है। हो सकता है कि कल आप भी चोरों का अगला निशाना बनें। जोनाई में पुलिस प्रशासन को चुनौती देकर चोरों ने जैसे सफाई अभियान ही चला रखा है।Hindi News 

इस बार चोरों का निशाना बना जोनाई गांधी रोड स्थित एक किराने की दुकान। Hindi News 

    सूचना के अनुसार, 'गुप्ता स्टोर' नामक इस किराने की दुकान में बुधवार की रात करीब 12:35 बजे चोरों ने पीछे के नमक के गोदाम की बोरियों को हटाकर दीवार तोड़ कर प्रवेश किया और दुकान में रखी हजारों की नकदी समेत कीमती सामान लूट लिया। जाहिर है कि चोरों ने दुकान में प्रवेश करने से पहले ही सीसीटीवी कैमरे के तार काट दिए थे। Hindi News 

    गौरतलब है कि जोनाई गांधी रोड पर स्थित 'गुप्ता स्टोर' में लूटपाट की यह घटना पहली बार नहीं है। यह तीसरी बार है जब चोरों ने इस दुकान को निशाना बनाया है।

     इस घटना के संबंध में जोनाई पुलिस थाने में पहले भी दो बार दुकान के मालिक ने एफआईआर दर्ज कराई है, लेकिन दुकान के मालिक का कहना है कि पुलिस अभी तक चोरों का कोई सुराग पाने में सफल नहीं हो पाई है। Hindi News 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ