Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जोनाई पुलिस और जोनाई बालिका NSS के तत्वावधान में यातायात नियम, : Hindi News

 जोनाई पुलिस और जोनाई बालिका NSS के तत्वावधान में यातायात नियम, Hindi News 

 सड़क सुरक्षा और बाल विवाह पर जागरूकता सभा का आयोजन,



जोनाई पुलिस थाना और जोनाई बालिका NSS के तत्वावधान में तथा धेमाजी जिला परिवहन विभाग के सहयोग से आज जोनाई बालिका महाविद्यालय सभागार में यातायात नियम, सड़क सुरक्षा और बाल विवाह पर एक जागरूकता सभा आयोजित की गई।


इस जागरूकता सभा में सौ से अधिक छात्राओं ने भाग लिया, जिसमें धेमाजी परिवहन विभाग के निरीक्षक ने वाहन चलाते समय चालकों द्वारा पालन किए जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण नियमों के बारे में बताया। इस सभा में जोनाई पुलिस थाना के प्रभारी अधिकारी दीपक कुमार शइकिया ने कहा कि आने वाली पीढ़ी यातायात नियम, सड़क सुरक्षा और बाल विवाह के प्रति जागरूक हो, यही आज की जागरूकता सभा का मुख्य उद्देश्य है।



इस सभा में जोनाई बालिका महाविद्यालय के कई प्राध्यापक, NSS यूनिट के कार्यक्रम अधिकारी पद्मेश्वर दले और जोनाई पुलिस थाने के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सौ से अधिक छात्राओं ने भाग लिया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ