Hot Posts

6/recent/ticker-posts

वन विनाश को शीघ्र रोकने की मांग में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा l Hindi News

 वन विनाश को शीघ्र रोकने की मांग में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा l Hindi News 



धेमाजी जिले की सीमावर्ती जोनाई में 515 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण के नाम पर एकमात्र पबा संरक्षित वर्षावन क्षेत्र में मूल्यवान पेड़ काटकर विनाश का कार्य जारी है। इसे शीघ्र रोकने की मांग को लेकर शुक्रवार को नेचर बेकन और सेव पबा रेन फॉरेस्ट द्वारा जोनाई के उप जिला आयुक्त आनंद मल्होत्रा के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया।


उल्लेखनीय है कि 515 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग को कूलाजन से असम-अरुणाचल प्रदेश की सीमा से जुड़े आयान तक चौड़ा करने के नाम पर पबा संरक्षित वर्षावन क्षेत्र के विशाल पेड़ काटने से स्थानीय लोगों में तीव्र विरोध की भावना है। Hindi News 


हजारों वर्षों की ऐतिहासिकता से समृद्ध पबा संरक्षित वन, जोनाई क्षेत्र में प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने के साथ-साथ सियांग-ब्रह्मपुत्र के बाढ़ और कटाव से भी सुरक्षा प्रदान करता आया है। इस वन क्षेत्र में पेड़ों की अंधाधुंध कटाई से स्वाभाविक रूप से सभी वर्गों में आक्रोश की भावना उत्पन्न हो गई है।


उल्लेखनीय है कि असम सरकार ने विधान सभा के शरदकालीन सत्र में पबा संरक्षित वन क्षेत्र को राष्ट्रीय वन्यजीव अभयारण्य घोषित करने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया था, जिसकी घोषणा वन और पर्यावरण मंत्री चंद्र मोहन पटवारी ने की थी। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने भी पबा संरक्षित वन क्षेत्र को राष्ट्रीय वन्यजीव अभयारण्य बनाने की मंजूरी दी थी। Hindi News 


पर्यावरण संगठन नेचर बेकन के संयोजक तोशेश्वर अग्रवाला, सेव पबा रेन फॉरेस्ट के अध्यक्ष रयल पेगू, सचिव भास्कर ज्योति टायेंग और जोनाई साइंस कॉलेज के संयोजक प्रदीप गोगोई द्वारा हस्ताक्षरित ज्ञापन में पबा संरक्षित वन क्षेत्र में पेड़ों की कटाई शीघ्र बंद करने की मांग की गई है। इसके अलावा 515 राष्ट्रीय राजमार्ग को पबा के पेड़ों को काटे बिना चौड़ा करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने और पबा संरक्षित वन क्षेत्र को शीघ्र राष्ट्रीय वन्यजीव अभयारण्य घोषित करने की प्रक्रिया को शुरू करने की मांग की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ