Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जोनाई, तेलाम में विकास कार्यों का शिलान्यास - सांसद प्रदन बरुवा द्वारा : Hindi Breaking News

 जोनाई, तेलाम में विकास कार्यों का शिलान्यास - सांसद प्रदन बरुवा द्वारा Hindi Breaking News 





जोनाई, 26 अक्टूबर: जोनाई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जोनाई, तेलाम, और चिमेन चापोरी में चार विकास कार्यों का आज शिलान्यास किया गया। लक्ष्मीपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रदन बरुवा और जोनाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक भुवन पेगू ने इस शिलान्यास का कार्य किया। Hindi Breaking News 


आज सुबह 10 बजे समग्र शिक्षा अभियान के तहत लगभग 52 लाख रुपए की लागत से बनने वाले मुरकंगसेलेक बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की तीन अतिरिक्त कक्षाओं का शिलान्यास किया गया। साथ ही, लगभग 64 करोड़ रुपये की लागत से लक्ष्मी नेपाली बस्ती से होकर जोनकारेंग तक 15 किलोमीटर लंबी दो-लेन पक्की सड़क के निर्माण का शिलान्यास भी स्थानीय सांसद और विधायक ने किया। शिलान्यास के मौके पर अपने संबोधन में जोनाई के विधायक भुवन पेगू ने शिक्षा मंत्री डॉ. रणोज पेगू द्वारा क्षेत्र के शैक्षिक ढांचे को सुधारने के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि सरकार ने विकास की इस धारा को निरंतर बनाए रखा है, और इन परियोजनाओं से जनता को बहुत लाभ होगा। Hindi Breaking News 


सांसद प्रदन बरुवा ने कहा कि जिले के इस बड़े हिस्से में शैक्षिक संस्थाओं के ढांचे में यह सुधार छात्रों के शैक्षिक जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और उन्हें लाभान्वित करेगा। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार और स्थानीय जनता की भारी उपस्थिति देख सांसद ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इस समर्थन से क्षेत्र के शैक्षिक वातावरण को और बेहतर बनाने का प्रयास जारी रहेगा। Hindi Breaking News 


इसके अलावा समग्र शिक्षा अभियान के तहत लगभग 52 लाख रुपए की लागत से बनने वाले तेलाम ट्राइबल हाई स्कूल की तीन अतिरिक्त कक्षाओं का शिलान्यास और दोपहर में 1 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सिमेन सापोरी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का शिलान्यास भी सांसद प्रदन बरुवा और विधायक भुवन पेगू ने किया। शिलान्यास समारोह में धेमाजी जिला परिषद के पूर्व सदस्य अतुल पेगू, मिशिंग स्वायत्त परिषद के कार्यकारी सदस्य नरेश कुम्बांग, सामान्य सदस्य पदुम राय, संयुक्त गण शक्ति के जोनाई खंड शक्ति के महासचिव मन बहादुर छेत्री, सुवल हजोंग, जोनाई गांव पंचायत के पूर्व अध्यक्ष जयंत बोरी सहित क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति, शिक्षक और छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे। Hindi Breaking News 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ