जोनाई के तेलाम की ए यूक महिला लापता
24 घंटे बीत जाने के बाद भी दो बेटियों की माँ का कोई सुराग नहीं मिला
जोनाई सब-डिविजन के अंतर्गत तेलाम जामजिंग गांव की एक महिला के लापता होने की खबर सामने आई है। दो बेटियों की माँ के अचानक गायब हो जाने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मिली जानकारी के अनुसार, जामजिंग गांव की निवासी जितिन टाये की पत्नी और दो बच्चियों की माँ, पपी बैश्य टाये, गुरुवार दोपहर करीब डेढ़ बजे घर से लापता हो गई। परिवार के लोगों ने महिला को सभी रिश्तेदारों, दोस्तों और परिचित स्थानों में ढूंढा, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।
दूसरी ओर, बच्चों की माँ के लापता होने से दोनों बच्चियाँ रो-रो कर बेहाल हैं। माँ को खोजने की गुहार लगाते हुए बच्चे काफी परेशान हैं, जिससे परिवार और पड़ोसी भी दुखी होकर उनके साथ रोने लगे हैं।
Hindi news
Breaking News
Jonai News
महिला के अचानक घर से गायब होने पर, पति जितेन टाये और पड़ोसियों ने शक जताया है कि महिला किसी अन्य पुरुष के साथ प्रेम संबंध के चलते गायब हो सकती है।
पति जितेन टाये और परिवार ने पपी बैश्य से अपील की है कि वह अपनी छोटी बेटियों का ख्याल करते हुए जल्द से जल्द घर लौट आएं। यदि किसी सज्जन व्यक्ति को महिला के बारे में कोई जानकारी मिले, तो 8638 7106 25 पर संपर्क करने की अपील की गई है।
0 टिप्पणियाँ