Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जोनाई में चोरी का सिलसिला जारी, Hindi News

 जोनाई में चोरी का सिलसिला जारी, Hindi News 


जोनाई में चोरों ने एक बार फिर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया है। दिन-ब-दिन जोनाई में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। इतने सब के बावजूद, जोनाई की स्मार्ट पुलिस गहरी नींद में सोई हुई है। Hindi News 


दुकानों की लूट के बाद इस बार चोरों ने एक प्रतिष्ठित लेखक के घर को निशाना बनाया है। बुधवार की तड़के सुबह, जोनाई सदर के कारपुनपुली गांव के निवासी, प्रतिष्ठित लेखक और पूर्व पत्रकार विजय बरी के घर से चोरों ने एक लैपटॉप, दो मोबाइल, नकद राशि सहित कई अन्य सामान चुरा लिए। Hindi News 


रात को जब घर के सदस्य सो रहे थे, चोरों ने दरवाजा तोड़कर घर में प्रवेश किया और एक लैपटॉप, दो मोबाइल फोन, पेनड्राइव आदि सामान लेकर चले गए, ऐसा गृहस्थ ने जानकारी दी है। लेखक विजय बरी के अनुसार, चोरों ने घर में घुसने से पहले किसी नशीले पदार्थ का छिड़काव किया, ऐसा संदेह जताया गया है। Hindi News 


इस घटना के संबंध में लेखक विजय बरी ने जोनाई पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ